मानपुर के विभिन्न स्कूलों में मरम्मत कार्य के लिए 11 लाख 1 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति 

Published by [email protected] on

Spread the love

मोहला। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार ने अति आवश्यक कार्यों के लिए प्राप्त आबंटन अनुसार मानपुर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न मरम्मत कार्य के लिए 11 लाख 1 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला मुरारगोटा, प्राथमिक शाला साल्हे, प्राथमिक शाला पंचालफड़की, प्राथमिक शाला कुमुड़कट्टा, प्राथमिक शाला जक्के, प्राथमिक शाला आमाटोला, प्राथमिक शाला हनईकलखुर्द, प्राथमिक शाला रानीपारा, प्राथमिक शाला बोदरा, माध्यमिक शाला कोसमी, माध्यमिक शाला बागडोंगरी, माध्यमिक शाला सेण्डावाही में शौचालय मरम्मत के लिए 20-20 हजार रूपए तथा प्राथमिक शाला रानवाही में शौचालय व दरवाजा मरम्मत, प्राथमिक शाला कोण्डे में शौचालय मरम्मत, प्राथमिक शाला रानवाही कन्दाडी में छत दीवाल व फर्श मरम्मत, प्राथमिक शाला कोरलदण्ड में छत दीवाल व फर्श मरम्मत, प्राथमिक शाला कोसमी में छत मरम्मत, माध्यमिक शाला साल्हेभट्टी में शौचालय, खिड़की, दरवाजा, फ्लोर मरम्मत, प्राथमिक शाला हालांजुर मं छत दीवाल एवं फर्श एवं अन्य मरम्मत के लिए 80-80 हजार रूपए, माध्यमिक शाला बोरिया ठेकेदारी में खिड़की, प्राथमिक शाला बाजोपारा में शौचालय मरम्मत, प्राथमिक शाला नेवरगांव शौचालय मरम्मत, प्राथमिक शाला खुर्सेखुर्द में फर्श मरम्मत के लिए 18-18 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह प्राथमिक शाला डोकला में शौचालय में दरवाजा के लिए 25 हजार रूपए व प्राथमिक शाला सहपाल में किचन शेड एवं शौचालय मरम्मत, प्राथमिक शाला पटेलपारा वाको में शौचालय टंकी, प्राथमिक शाला सरोली में शौचालय मरम्मत के लिए 40-40 हजार रूपए, प्राथमिक शाला बागडोंगरी में दरवाजा व खिड़की मरम्मत के लिए 24 हजार रूपए, प्राथमिक शाला घोटियाकन्हार में शौचालय दरवाजा व प्लास्टर, प्राथमिक शाला कोतरी में शौचालय दरवाजा व दिवार के लिए 30-30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.