अवैध शराब पर कार्यवाही*स्कुटी पर शराब का परिवहन कर रहे आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड…..


अवैध शराब पर कार्यवाही*
*स्कुटी पर शराब का परिवहन कर रहे आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड*…..
*रायगढ़* । अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिए गए दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने मुखबिरों को तैनात कर सूचना देने कहा गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 10.07.2022 को थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को एक व्यक्ति द्वारा स्कूटी पर अवैध शराब बिक्री के लिए ले जाने की मुखबिर से मिली सूचना पर हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम पडिगांव के दिलीप साहू पिता गौतम साहू उम्र 36 वर्ष को मौके पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया है जो अवैध बिक्री के लिये स्कुटी पर शराब परिवहन कर रहा था । आरोपी से *20 लीटर महुआ शराब कीमती 2000/- रुपये तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक सीजी 13 यू.जे.- 4772 को जप्त* कर आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
0 Comments