गारंटी कार्ड की प्रासंगिकता और महत्व पर AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Published by [email protected] on

Spread the love

आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

गारंटी कार्ड की प्रासंगिकता और महत्व पर AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सह प्रभारी गैरी वडिंग ने गारंटी कार्ड को बताया छत्तीसगढ़ के लिए प्रभावी

घोषणा पत्र के नाम पर जनता को ठगती हैं अन्य पार्टियां- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

छत्तीसगढ़वासियों की मूल जरुरतों पर आधारित है ‘आप’ की गारंटी कार्ड- गैरी वडिंग, प्रदेश सह प्रभारी, आप

प्रदेश की जनता को सशक्त बनाने वाला गारंटी कार्ड-गोपाल साहू, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष

कार्यकाल खत्म होने पर अन्य पार्टियां करने लगती हैं शिलान्यास- उत्तम जायसवाल, प्रदेश सचिव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसे लेकर पार्टी की शीर्ष आलाकमान से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। टाउनहाल सम्मेलन में शामिल हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 19 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया। इसी क्रम में आज 20 अगस्त 2023 (रविवार) को प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब से विधायक गैरी वडिंग ने रायपुर स्थित ‘आप’ प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित कर गारंटी कार्ड की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि हमने बिजली फ्री करने की बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। ‘आप’ की सरकार बनते ही हम सारे वादे पूरा करेंगे। “हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा, कि “भारत को आजादी मिले 76 साल हो गए हैं, लेकिन मैंने ‘आप’ के अलावा एक भी ऐसी पार्टी नहीं देखी, जो कहती हो कि वह स्कूल और अस्पताल बनाएगी।

वहीं, प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब से विधायक गैरी वडिंग ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारा गारंटी कार्ड अक्षरश: पूरा होता है। इसके उदाहरण के लिए आप दिल्ली और पंजाब को देख सकते हैं। “मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखिए। आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रही है।” उन्होंने कहा, “हम राजनेता नहीं हैं, हम आपके जैसे आम लोग हैं। हमें छत्तीसगढ़ में एक मौका दें और आप अन्य सभी पार्टियों को भूल जाएंगे।” साथ ही उन्होंने कहा, ”हम उनकी तरह ‘जुमले’ नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं।”


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.