छत्तीसगढ़ ओलंपिक भूपेश सरकार की दिखी एक अनोखी पहल
छत्तीसगढ़ ओलंपिक भूपेश सरकार की दिखी एक अनोखी पहल

मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत नांगोपहरी में स्कूल परिसर में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक के खो खो कबड्डी भंवरा बाटी गिल्ली डंडा खेल खेला गया छोटे बच्चे के द्वारा अनोखी खेल को महत्व देते हुए बहुत ही खुशी हर्षोल्लास के साथ खेला गया बच्चों की खेल को देखने के लिए गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित होकर बच्चों की मनोबल को बढ़ाते नजर आए और एक नई दिशा की ओर ले जाने की उम्मीद जताने लगे
इस खेल की शोभा को बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत नांगोपहरी के सरपंच गणेशराम अंचल और कुलेश्वर बारमते और साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित थे!
सरपंच सहित वहां उपस्थित अतिथि गढ़ ग्राम वासियों के द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेलों को पहचान दिलाने व लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है इस खेल के माध्यम से हमें अपने परंपरा की ओर लौटने का मौका मिला है!

छत्तीसगढ़ की यह संस्कृति के साथ-साथ खेले जाने पारंपरिक महत्व रखते हैं
गांव गांव में इस खेल के आयोजन से इन खेलों को पहचान मिलेगी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए इस ओलंपिक को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है
यह खेल ग्रामीण क्षेत्रों में हर महिला पुरुष इस खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं और इस खेल को प्रसन्नता पूर्वक खेला भी जा रहा है इस खेल में अहम भूमिका निभाने वाले गांव के युवा साथियों
कुलेश्वर बारमते
ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश अंचल
उपसरपंच जगतारण अंचल
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य
अध्यक्ष रोमिंन टंडन चंद्रहासिनी नवल किशोर मिरी
कोषा अध्यक्ष धनसाय अरविंद्र पात्रे कमल छत्रपाल लहरिया संजू संतोषी कुर्रे शैलेंद्र कुर्रे संजय कुमार राजेश कुमार
आदि उपस्थित रहे

0 Comments