कांग्रेस शासन की पोल खोल कड़ी में एक ज्ञापन और?

Published by [email protected] on

Spread the love

कांग्रेस शासन की पोल खोल कड़ी में एक ज्ञापन और?

दिनांक 13/9 /2023 को दीपक पात्रे जिला अध्यक्ष मुंगेली की मौजूदगी में AAP की नेत्री फुल मनी भास्कर ग्राम खंतिबरमपुर की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर मुंगेली को लिखित शिकायत के माध्यम से आवास आवंटन में हो रही अनियमिताएं एवं पैसा लेकर के अपात्र लोगों को आवास आवंटन किया जा रहा है जिसकी जल्द जांच करा कर पात्र लोगों को आवास आवंटित किया जाए इनके आवेदन को आधार मानकर आम आदमी पार्टी जिला मुंगेली द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी आंदोलन करने की बात कही हैं ज्ञापन में मुख्य रूप से मोहित यादव लोकसभा सचिव बिलासपुर शामिल रहे।


उक्त ज्ञापन में
1:-दीपक पात्रे
जिला अध्यक्ष मुंगेली
2:-हरीश कुमार सेवा
जिला मीडिया प्रभारी
3:-मुक्तेश्वर सप्रे
ब्लॉक प्रभारी पंढरभट्ठा
4 :- फुलमनी भास्कर सक्रिय कार्यकर्ता लोरमी
इस आशय की जानकारी हरीश कुमार सेवा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.