भारतीय सेना में तैनात वीर जाबज़ सैनिक के अंतिम यात्रा में उमड़ी देश प्रेमियों की भीड़

यूँ तो मुंगेली की मिट्टी वीर जांबाज सैनिकों की जन्मदात्रि भूमि है स्वतंत्रता पूर्व से ही वेद लड़को को राष्ट्र की रक्षा ख़ातिर बोडर पर भेजती आई है परंतु जब जब अपने वीर सपूतों की अंतिम यात्रा निकलते देखी है तब तब पूरा मुंगेली कलेजा फाड़ के रोया है कुछ अयसा ही नजारा देखने को मिला 28 फ़रवरी को जब भारतीय सेना के तोपखाने बेड़े में तैनात सेवारत सैनिक सुखरामसाहू का दुखद निधन हो गया और उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई २८फ़रवरी को सुबह 11 बजे मुंगेली ज़िला के रामगढ़ में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इस अंतिम यात्रा में विलाप किया इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पूर्व सैनिक रायपुर व बिलसपुर बेस कैंप के सैनिक उपस्थित रहे आज रामगढ़ मुक्तिधाम मुँगेली में #सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

0 Comments