जन चौपाल में 52 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक सुनी आमजनों की समस्याएं

Published by [email protected] on

Spread the love

जन चौपाल में 52 आवेदन प्राप्त हुए

– कलेक्टर सहानुभूतिपूर्वक ने सुनी आमजनों की समस्याएं

राजनांदगांव । कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना। जन चौपाल कार्यक्रम में आज जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जनों से 52 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन चौपाल कार्यक्रम में आज जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत भटगुना के सरपंच ने अपने ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति देने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार डोंगरगांव के ग्राम देवकट्टा की संगीता साहू ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए राशि वापस दिलाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार डोंगरगांव के ग्राम देवकट्टा निवासी गीता बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, उसरीबोड़ के धर्मेन्द्र कुमार साहू ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार बैगाटोला के किसान रमेश साहू ने अपनी निजी भूमि पर गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा खेत में लगाए गए टावर से हुई फसल क्षति की मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम मोखला निवासी समारूराम साहू ने अपने खेत से बिजली पोल हटाने, देवकट्टा की गीता बाई ने निराश्रित पेंशन राशि स्वीकृत करने, कातुलबोर्ड के उदयराम ने वृद्धा पेंशन स्वीकृत करने,  डूमरडीह के रूपेंद्र कुमार ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने , गौरी नगर राजनांदगांव के आलोकिता जान ने शिक्षा के अधिकार के तहत अपने बच्चे का स्कूल में प्रवेश दिलाने, बडग़ांव के सहदेव हलबा ने घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान करने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई  की जा रही है


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.