नगर में यादव समाज सामुदायिक भवन के लिये 5 लाख 75 हजार स्वीकृत 

Published by [email protected] on

Spread the love

नगर में यादव समाज सामुदायिक भवन के लिये 5 लाख 75 हजार स्वीकृत

पथरिया- नगर में यादव समाज के द्वारा एक सामुदायिक भवन की मांग पिछले कुछ वर्षों से की जा रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त ने इस हेतु परिषद में प्रस्ताव कर शासन को स्वीकृति के लिये भेजा था जिस पर शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए अधोसंरचना मद से 5 लाख 75 हजार की राशि नगर पंचायत को प्रदान की गई है । इसके साथ ही यादव समाज बहुल वार्ड 12 के लोगो की मांग पूरी हो गई है इस स्वकृति पर वार्ड के पार्षद मनीष यादब ने हर्ष जताते हुये कहा कि क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने पिछले दिनों समाज को आश्वासन दिया था जो आज पूरा हो गया वही नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त ने सहयोगात्मक ढंग से कार्यवाही की इसके लिये हम सब उनके आभारी रहेंगे । संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भवन रायपुर से जारी स्वीकृति पत्र में निर्माण की मंजूरी देते हुए कार्य समय अवधि पर पूर्ण करने को कहा गया है जिसके परिपालन सुनिश्चित करने की बात कहते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास ने कहा कि नगर में रहने वाले सभी समाज को सर्वसुविधायुक्त समाजिक सार्वजनिक भवन दिलाने परिषद में विशेष प्रस्ताव किया गया है सभी समाज का भवन समय पर पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता में है । नगर पंचायत सीएमओ को निर्देशित करते हुए पत्र में भवन के लिये निर्विवाद भूमि का चिन्हांकन करने को कहा गया है । सीएमओ विक्रम भगत ने बताया कि जल्द ही सामुदायिक भवन के लिये निविदा जारी किया जाएगा और शासन के मंशानुरूप समय सीमा पर कार्य पूर्ण कर लिया जयेगा ।बता दे कि नगर के वार्ड 12 में सुख दुख के सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये कोई बड़ा भवन नही है जिसके चलते वार्डवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है लेकिन इस भवन के बन जाने से वार्ड वासियों को दूसरे वार्ड स्थित सार्वजनिक भवनो पर आश्रित रहना नही पड़ेगा ।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.