प्रसिध्द निर्देशक स्व. विजय पांडेय की स्मृति मे”संगी सुर ताल के”प्रदेश स्तरीय गायन के ऑडिशन में 40 प्रतियोगियो ने भाग लिया।

Published by [email protected] on

Spread the love

प्रसिध्द निर्देशक स्व. विजय पांडेय की स्मृति मे”संगी सुर ताल के”प्रदेश स्तरीय गायन के ऑडिशन में 40 प्रतियोगियो ने भाग लिया….


0 स्वर सप्तक संस्था द्वारा “घर-द्वार “के निर्माता निर्देशक स्व. विजय पांडेय की स्मृति में आयोजन
रायपुर…शहर की प्रशिद्ध संगीत संस्था स्वर सप्तक द्वारा आगामी 19 फरवरी से प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों मे करने जा रही प्रथम चार। रायपुर में 19 को प्रेस क्लब में सम्पन हुआ | आज 22 फरवरी राजनादगांव
में गांधी सभा गृह में ऑडिशन में 2 बजे प्रारंभ हुवे ऑडिशन में भारी सँख्या में संगीत प्रेमिओ का आगमन के साथ ऑडिशन हुवा, जिले से वरन खैरागढ़ से भी गायक ऑडिशन के लिए अपनी गायकी की प्रस्तुति दी
लगभग 43 प्रतियोगियो ने “संगी सुर ताल के” ऑडिशन में बढ़चढ़ का हिस्सा लिए अपनी गायकी का जलवा दिखया
आप बता दे कि 1971 में बनी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फ़िल्म” घर-द्वार” के जाने -माने निर्माता निर्देशक
भनपुरी नरेश” स्व.विजय पांडेय “जेके फिल्म्स की शानदार प्रस्तुति “संगी सुर- ताल के ” छत्तीसगढ़ी गीत संगीत पर आधारित, गायन प्रतियोगिता में,दिव्यती चरण में गांधी सभा गृह ,म्यूनिसपल हाई स्कूल ,राजनादगांव में 22 फरवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे से ऑडीशन हुआ, आयोजन का फाइनल राउंड 25 कोरबा के पश्चात प्रतियोगी विजेताओ के घोषणा कर साथ समाप्त होगा |
स्वर सप्तक संस्था के प्रमुख उदय दास ने जानकारी दी कि सामाजिक एवम सांस्कृतिक संगीत की छेत्र मे नवोदित प्रतिभाओं को मंच देना एवं उनकी संगीत साधना को निखारना व उन्हें सम्मानित करना ही संस्था , का मुख्य धेय है ,संगीत प्रतियोगिता का फाइनल रायपुर ने 12 मार्च को होगा |


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.