३ कलेक्टर ने किया गितपुरी में स्थित रेशम परियोजना टसर केंद्र का निरीक्षण
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को पथरिया विकासखंड के ग्राम गितपुरी में स्थित रेशम परियोजना टसर केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कुल प्रक्षेत्र, लगाए गए पौधों की संख्या, उत्पादन व उससे होने वाली आमदनी तथा कार्यरत श्रमिकों को मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रक्षेत्र में फैंसिंग, सूचना पटल सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि स्थानीय स्तर पर रेशम वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने और जिले के नागरिकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से गितपुरी में 25 एकड़ प्रक्षेत्र में रेशम परियोजना टसर केन्द्र स्थापित किया गया हैं, जहां कोसा उत्पादन हेतु बड़ी संख्या में अर्जुन के पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री. एस. राजपूत, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments