27 जुलाई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में: मणिपुर पर संसद में हंगामा, काले कपड़ों में पहुंचे विपक्षी नेता
मणिपुर पर संसद में हंगामा, काले कपड़ों में पहुंचे विपक्षी नेता
संसद के मॉनसून सत्र का आज 6वां दिन। संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी। विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़ों में पहुंचे। विपक्षी सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा की अनुमति न देने और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू न होने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में काले कपड़े पहने । लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित।
दिल्ली बिल के मामले पर बीजेपी को YSR Congress का साथ
नरेंद्र मोदी सरकार को दिल्ली बिल के मामले पर वायएसआर कांग्रेस (YSR Congress) का साथ मिल गया है। YSRCP के संसद में नेता वी विजयसाई रेड्डी ने मीडिया से कहा- उनकी पार्टी मोदी सरकार के साथ खड़ी है। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली से जुड़े अध्यादेश के बिल पर केंद्र सरकार के पक्ष में है। वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का भी वह विरोध करेगी।

राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, गुजरात का भी करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वे यहां जनसभा भी करेंगे। इसके बाद राजकोट आएंगे। पीएम सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रात को गांधीनगर राजभवन में रुकेंगे। यहां वे बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।
0 Comments