मानपुर, मोहला, अम्बागढ़ चौकी एवं डोंगरगांव क्षेत्र में 442 बकायेदार उपभोक्ताओं से वसुली गई 18 लाख 42 हजार की बकाया राशि, 265 बकायादारों के काटे गये बिजली कनेक्शन 

Published by [email protected] on

Spread the love

मोहला/अ.चौकी/डोंगरगांव – वनांचल क्षेत्र मानपुर, मोहला, अम्बागढ़ चौकी एवं डोंगरगांव क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में डोंगरगांव संभाग के अंतर्गत औंधी, मानपुर, खड़गांव, मोहला, गोटाटोला, वासड़ी, कौड़ीकसा, चौकी, बांधाबाजार, कुमरदा, गैंदाटोला, खुज्जी, डोंगरगांव शहर एवं ग्रामीण वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए ऐसे 265 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किये गये। इस अभियान में 442 बकायादार उपभोक्ताओं से 18 लाख 42 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था कराई जाती है। बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर समझाइश के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है।
डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पी. सी. साहू ने बताया कि मोहला, अम्बागढ़ चौकी एवं डोेंगरगांव उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए 265 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 23 लाख 26 हजार रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं| इस अभियान के दौरान मीटर रीडिंग के लिए अनुबंधित मीटर रीडरों के द्वारा संपादित किये जा मीटर वाचन के कार्यों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगें। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की हॉफ बिजली योजना का लाभ भी नही मिल पायेगा। क्योंकि बिजली का नियमित भुगतान नहीं होने से वे स्वतः अपात्र हो जायेंगें।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.