देश भर में खुलेंगे 15000 ‘पीएम श्री स्कूल’, छात्रों के भविष्य निर्धारण में होंगे अहम: केंद्रीय शिक्षा मंत्री | Centre to set up 15k PM Shri Schools says Union Minister Dharmendra Pradhan
नई दिल्ली, 12 जून। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने गुजरात पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय शिभा मंत्री ने पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खोले जाएंगे पीएम श्री स्कूल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करेगी।
शनिवार को गुजरात में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा। केंद्रीय मंत्र ने कहा कि पीएम श्री स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को आगे बढ़ाएगा।
0 Comments