बिलासपुर में मिले डेंगू के 11 मरीज:दुर्ग, रायपुर के बाद शहर में फैली बीमारी, 16 मरीजों के सैंपल की जांच, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजधानी रायपुर, दुर्ग के बाद अब बिलासपुर में भी डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। वहीं, 16 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रायपुर में एक मरीज की मौत होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिलासपुर में मलेरिया और डायरिया के भी मरीज लगातार मिल रहे हैं।

बिलासपुर में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। सिम्स में पिछले हफ्ते डेंगू में छह नए मरीज मिले हैं। जिनमें ग्रामीण ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर मरीज हैं। वहीं, सरकंडा क्षेत्र के भी मरीज है, जिनका सिम्स में इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिले में मलेरिया के भी मरीज मिल रहे हैं। पिछले सप्ताह कोटा क्षेत्र में मलेरिया से एक मरीज की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया था। वहीं, मौसमी बीमारियों में सबसे ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आए थे। जिसमें शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मरीज पीड़ित रहे।
0 Comments