सभी धान उपार्जन केन्द्रों में जीरो शार्टेज के साथ शतप्रतिशत हुआ धान उठाव  

Published by [email protected] on

Spread the love

राज्य के खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा और कलेक्टर ने दी बधाई

मुंगेली// खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के 66 सहकारी समितियों के 101 धान उपार्जन केंद्र में जीरो शार्टेज के साथ शतप्रतिशत धान उठाव कार्य पूरा हो गया है। इस विशेष उपलब्धि के लिए राज्य के खाद्य सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा और कलेक्टर श्री राहुल देव ने धान खरीदी से जुड़े हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा कि जब मुंगेली जिले में धान प्रक्रिया चालू हुई तो हमारी सबसे पहले प्राथमिकता जीरो प्रतिशत शार्टेज लाएं और शासन को किसी भी प्रकार की वितीय क्षति न हो। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में 397647.36 मीट्रिक टन धान खरीदी के बावजूद हम जीरो परसेंट शार्टेज लाने में कामयाब रहे।
              कलेक्टर ने कहा कि छपरवा नवीन धान खरीदी केन्द्र और विशेष रूप से जो अचानकमार जैसे क्षेत्र में खुला केन्द्र खुड़िया में भी हमने जीरो प्रतिशत शार्टेज लाने में कामयाबी हासिल हुई है। कई ऐसे भी केन्द्र थे जिसमें लगभग 05 प्रतिशत से अधिक पिछले साल और उसके पहले शार्टेज आए थे। जिससे शासन को काफी वित्तीय क्षति पहुंची थी। जीरो प्रतिशत शार्टेज लाने हमने विशेष अभियान चलाकर कार्य किया। जिसमें हमें कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, जिला विपणन व जिला सहकारी बैंक और समिति कर्मचारियों की सक्रियता के अलावा समय-समय पर पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया और जीरो प्रतिशत शार्टेज का लक्ष्य प्राप्त हुआ। 
              जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मागदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप जिले में इस बार धान खरीदी के मामले में बीते 03 साल का रिकार्ड टूटा है। खरीफ वर्ष 2022-23 में 66 समितियों के कुल 101 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान विक्रय के लिए कुल 95013 पंजीकृत किसानों से 107472.26 हेक्टेयर धान के रकबे में 397647.36 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 811.28 करोड़ रुपए है। जिले के 101 उपार्जन केंद्रों से शत प्रतिशत धान का उठाव के साथ ही जीरो शार्टेज रिकार्ड दर्ज किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा, जिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री हितेश श्रीवास, जिला विपणन अधिकारी श्री शीतल भोई और सीसीबी नोडल अधिकारी श्री संतोष सिंह ठाकुर उपस्थित थे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.