30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब सहित 03 आरोपी गिरफतार

Published by manharan banjare on

Spread the love

बिलासपुर – आज दिनांक 28/06/2022 को करीब 21.05 बजे रतनपुर पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना मिला कि श्यामलाल साहू ग्राम खैरा अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतू रखा हुआ है के सूचना तस्दीक हेतू पुलिस ग्राम खैरा घटनास्थ्ल ग्राम खैरा पहूंचकर श्यामलाल साहू के घर रेड कार्यवाही की जहां तीन व्यक्ति एक टब में शराब रखकर पन्नी में पैक करते हुये मिले जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.श्यामलाल साहू पिता स्व श्री कलीराम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन खैरा पीपरचौक 02.रामधुन यादव पिता स्व श्री ईतवारी यादव उम्र 35 साल निवासी खैरा थाना रतनपुर 03. सूरज कंवर पिता स्व श्री चैतराम कंवर उम्र 20 साल निवासी बाबापारा फूलवारीपारा थाना पाली जिला कोरबा का होना बताया जो तीनों घर के आंगन में एक प्लास्टिक के टब में रखे अवैध देशी महुआ शराब को पन्नी में पैक करते मिले जिनके कब्जे से करीब 30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 3000रू को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाहों के जप्त कर सील बंद कर कब्जा पुलिस लिया गया । धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही कर तीनो आरोपियो को रिमांड पर भेजा गया ।

गिरफतार आरोपी -‘
01.श्यामलाल साहू पिता स्व श्री कलीराम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन खैरा पीपरचौक रतनपुर
02.रामधुन यादव पिता स्व श्री ईतवारी यादव उम्र 35 साल निवासी खैरा थाना रतनपुर

  1. सूरज कंवर पिता स्व श्री चैतराम कंवर उम्र 20 साल निवासी बाबापारा फूलवारीपारा थाना पाली जिला कोरबा

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.