कोटा पुलिस द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो मामले के 02 आरोपी गिरफ्तार

Published by manharan banjare on

Spread the love

आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए महाकोष तेल, सोयाबीन तेल, राहर दाल, राजश्री गुटखा जुमला कीमती ₹44300 कब्जा पुलिस लिया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा चोरी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम नेवरा में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी तथा ग्राम सलका नवागांव में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी कब्जे से महाकोष तेल,सोयाबीन तेल, राहर दाल,राजश्री गुटखा, जुमला कीमती ₹44300 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

विवरण – दिनांक 04.06.2022 को ग्राम नेवरा के प्रार्थी अशोक भारती उम्र 35 साल साकिन नेवरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.06.22 को रात्रि 10:00 बजे करीबन हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोए थे रात्रि करीबन 2:30 बजे अलमारी खोलने की आवाज आई तब मैं देखा कि एक व्यक्ति हमारे घर के परसी में रखे अलमारी को खोल रहा था मुझे देखकर दौड़ते हुए सिढी से चढ़कर छत से भाग गया रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जांच दौरान आरोपी चंद्रकांत उरेटी उर्फ बुद्धू पिता लखन लाल उरेटी उम्र 35 वर्ष साकिन नेवरा बीचपारा थाना कोटा का पहचान होने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

  1. आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए महाकोष तेल, सोयाबीन तेल, राहर दाल, राजश्री गुटखा जुमला कीमती ₹44300 कब्जा पुलिस लिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा चोरी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम नेवरा में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी तथा ग्राम सलका नवागांव में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी कब्जे से महाकोष तेल,सोयाबीन तेल, राहर दाल,राजश्री गुटखा, जुमला कीमती ₹44300 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। विवरण – दिनांक 04.06.2022 को ग्राम नेवरा के प्रार्थी अशोक भारती उम्र 35 साल साकिन नेवरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.06.22 को रात्रि 10:00 बजे करीबन हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोए थे रात्रि करीबन 2:30 बजे अलमारी खोलने की आवाज आई तब मैं देखा कि एक व्यक्ति हमारे घर के परसी में रखे अलमारी को खोल रहा था मुझे देखकर दौड़ते हुए सिढी से चढ़कर छत से भाग गया रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जांच दौरान आरोपी चंद्रकांत उरेटी उर्फ बुद्धू पिता लखन लाल उरेटी उम्र 35 वर्ष साकिन नेवरा बीचपारा थाना कोटा का पहचान होने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। 02. दिनांक 12.06.22 को प्रार्थी सेवक राम साहू चौराहे का उम्र 35 साल साकिन नवागांव सलका थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा ग्राम नवागांव में सूखा तालाब के पास लक्ष्मी किराना दुकान है जिसमें दिनांक 11.06.22 की रात्रि 9:30 बजे दुकान का लाइट चालू रखा था और दुकान बंद कर अपने घर चला गया था दिनांक 12.06.22 को प्रातः 6:00 बजे दुकान खोलने गया तो देखा दुकान का लाइट बंद था। दुकान में चोरी होने का अंदेशा होने पर दुकान खोलकर देखा तो दुकान का रोशनदान में लगे लोहे का ग्रील उखड़ा था दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है छत पर जाकर देखा दुकान में बिजली काट दिया था जिसे दुकान का लाइट व सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। दुकान चेक किया तो पाया की महाकोष तेल, सोयाबीन तेल , राहर दाल, उड़द दाल, राजश्री गुटखा जुमला कीमती ₹44300 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कोटा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की ग्राम नवागांव के कैलाश साहू अपने घर में चोरी के सामान रखा है सूचना पर कोटा पुलिस द्वारा तत्काल कैलाश साहू के घर जाकर तस्दीक किया, किराना दुकान के चोरी का सामान मिलने पर कैलाश साहू से पूछताछ किया गया, जो अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया , दौरान कैलाश साहू पिता बुधराम साहू उम्र 31 साल साकिन नवागांव सलका थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधीवत कार्यवाही किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी फरार है पतासाजी विवेचना रही है।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.