सारंगढ़ पुलिस द्वारा दुष्कर्म मामले के आरोपी को रायगढ़ से हिरासत में लिया गया है ।

Published by [email protected] on

Spread the love

रायगढ़ । सारंगढ़ पुलिस द्वारा दुष्कर्म मामले के आरोपी को रायगढ़ से हिरासत में लिया गया है । आरोपी अपराध दर्ज होने की जानकारी पर अपने रिस्तेदार के घर शरण लेने रायगढ़ फरार हो गया था, जिसे टीआई विवेक पाटले द्वारा हिरासत में लेकर सारंगढ़ लाया गया है । कल शाम थाना सारंगढ़ में नाबालिग बालिका दो युवकों पर रास्ता रोककर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करायी थी ।

              पीड़ित बालिका के बताये अनुसार वह अपने मामा घर मेहमानी में आई थी । दिनांक 21/05/2022  की रात्रि लगभग 8 बजे पडोस की सहेली के घर गई, जहां से कथा देखने चली गई । रात करीब 09.00 बजे अकेली वापस घर आ रही थी कि रास्ते में रवि श्रीवास और उसका साथी उसे बल पूर्वक पास के खेत में ले जाकर बलात संभाग किये । लोक लाज से किसी को नहीं बताई थी फिर बालिका अपनी सहेली और जिनके घर मेहमान आयी थी उन्हें घटना बताई । पीड़िता के रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 366(क), 376(घ) भादवि 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के हमराह स्टाफ आरोपियों की पतासाजी के लिये पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रातभर दबिश दिया गया, दोनों आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी पर फरार हो गये थे जिनमें से एक *आरोपी रवि श्रीवास पिता  प्रेमसिंह श्रीवास उम्र 22 साल निवासी गुडेली थाना सारंगढ़* के रायगढ़ में होने की जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रायगढ़ से हिरासत में लेकर सारंगढ़ लाया गया है, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, जगजीवन खुंटे की अहम भूमिका रही है ।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.