विषैले पदार्थ मिले गुपचुप खाने से एक मासूम बच्ची की मौत साथ ही कई दर्जन लोग हुए घायल

Published by [email protected] on

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़ बिल्हा

विषैले पदार्थ मिले गुपचुप खाने से एक मासूम बच्ची की मौत साथ ही कई दर्जन लोग हुए घायल

आपको बता दें कि बड़े-बड़े अवैध कारनामे बिल्हा क्षेत्र में सर्वाधिक सुनने में आ रहा था लेकिन अब अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज एक मासूम बच्ची की जान चली गई कभी भी किसी प्रकार के स्वास्थ्य एवं फूड विभाग द्वारा कोई होटल या फिर चाट, गुपचुप, चिकन चिल्ली, जैसे फास्ट फूड सेंटरों पर किसी भी प्रकार की आज तक कार्यवाही बिल्हा के अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाता है, कार्यवाही नहीं होने से सभी ठेले होटल, गुपचुप चार्ट एवं फास्ट फूड सेंटर चलाने वालों द्वारा मनमानी रूप से कुछ भी पदार्थ खिला दिए जाने का नतीजा आज सामने आया है, एक गुपचुप ठेले वाले द्वारा घूम घूम कर गांव भर में गुपचुप खिलाया गया, जो-जो व्यक्ति ठेले वाले से गुपचुप खाए हैं उनकी हालत खराब होते होते कई दर्जन पर पहुंच गया है, गांव के ही दो सगी बहनों की हालत ज्यादा ही गंभीर होने के कारण सिम्स रेफर कर दिया गया है जिसकी इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है, वहीं कई दर्जन लोग बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी भी भर्ती है,

अब देखने वाली बात यह होगी कि लापरवाह अधिकारियों के चलते हौसले बुलंद कर फास्ट फूड एवं होटल चलाने वालों के ऊपर किस प्रकार से आगे कार्यवाही करती हैं।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.