विश्व हिंदू महासभा सेवा दल के नवनिर्वाचित प्रदेश सह प्रभारी विजेंद्र झा कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी ने राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात किया

Published by [email protected] on

Spread the love

–विश्व हिंदू महासभा सेवा दल के नवनिर्वाचित प्रदेश सह प्रभारी विजेंद्र झा कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी ने राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात किया–

–विशेष रूप से कार्यकारिणी की योजना की कार्यक्रम के साथ शीघ्र ही गुरुकुल और गौशाला की होगी घोषणा हुई–

–बिलासपुर–नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी विश्व हिंदू महासभा सेवादल के नवनिर्वाचित सह प्रभारी विजेंदर झा कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी ने आज चकरभाठा स्थित जीवन विहार कॉलोनी में राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण दुबे व सह सचिव कंचन पंडित जी से विशेष रूप से मुलाकात किए तथा छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में जितने भी कार्यक्रम है उनकी योजना का कार्यक्रम निर्धारित किए तथा सभी पदाधिकारियों की सूची तैयार कर विस्तृत रूप से चर्चा कर आगामी 11 सूत्री कार्यक्रम तथा पदाधिकारियों की सम्मान एवं अभी आने वाले तिथि में गौशाला,गुरुकुल, सामाजिक न्याय,स्वास्थ्य, शिक्षा,स्किल डेवलपमेंट, ग्लोबल वार्मिंग, सामूहिक विवाह, रोजगार प्रशिक्षण, अल्प बचत सरकारी योजनाओं का लाभ, असामाजिक तत्व पर विरोध, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी इस पर विशेष रुप से गोष्टी करते हुए चर्चा किए
तत्पश्चात हाई कोर्ट हनुमान व मां अनुसूया आश्रम नियर बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाटा बिलासपुर में जाकर दर्शन नंदन वंदन अभिनंदन बाबा के महंत बाबा स्वपन पुरी का आशीर्वाद लेते हुए कोरबा छत्तीसगढ़ में आश्रम गुरुकुल की घोषणा के साथ कार्यकारिणी की जल्द ही रूपरेखा पूरी तैयार करते हुए 1 महीने के भीतर कार्यप्रणाली की योजना तैयार करने की भी विस्तृत रूप से चर्चा किए।
चर्चा में विशेष रूप से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें छत्तीसगढ़ में अभी कई प्रकार की योजना जो बनाए हैं उसमें विस्तृत रूप से कार्य करना है और अभी वर्तमान समय में गौशाला एवं गुरुकुल की बातों का योजनाओं का प्रचार प्रसार करना अत्यंत आवश्यक है और गौसेवा के ऊपर विशेष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा भारत वर्ष संस्कारों का देश है जिसमें गौ माता की एक उत्तम स्थान है जिसमें सभी देव समाहित होते हैं और जिनकी पूजा अर्चना भी किया जाता है और उनसे जो प्रदत गोबर,गौमूत्र मिलती है उनसे कितने ही प्रकार के औषधि, खाद और कई प्रकार की उपयोगी सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं इस विषय में विशेष रूप से चर्चा करते हुए आगामी भविष्य में इस योजना को बड़ी महत्वकांक्षी योजना बनाकर शासन के सामने लाने की बात भी कि।

आज चकरभाटा नगर पंचायत बोदरी जीवन विहार स्थित सर्वप्रथम जनसंपर्क कार्यालय विश्व हिंदू सेवा दल विश्व हिंदू महासभा विश्व मानव परिवार ट्रस्ट लीगल एंड सोशल ग्रुप के तत्वाधान में सर्व धर्म कार्यक्रम आयोजित हुआ
सर्वप्रथम नगर पंचायत बोदरी जीवन बिहार हाई कोर्ट के सामने जनसंपर्क कार्यालय में अभिनंदन नंदनवन कार्यक्रम के साथ छत्तीसगढ़ कार्यकारिण सह प्रभारी विजेंद्र झा इससे कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह प्रभारी मनोनीत किया गया।
तत्पश्चात एयरपोर्ट बिलासा देवी बिलासपुर चकरभाटा के समीप हाई कोर्ट हनु मान व मां अनसूया आश्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू सेवा दल के साथ नवनिर्वाचित कोरबा निवासी सह प्रभारी विश्व हिंदू सेवा दल विश्व हिंदू महासभा लीगल एंड सोशल ग्रुप मैं आश्रम में जाकर भगवान शिव की आराधना के साथ यह घोषणा की कि वह जल्दी कोरबा में आश्रम व गुरुकुल स्थापना की घोषणा की
जिसमें मुख्य अतिथि प्रवक्ता कंचन देवी सह सचिव विश्व हिंदू सेवा दल विश्व हिंदू महासभा से ट्रस्टी विश्व मानव परिवार ट्रस्ट लीगल एंड सोशल ग्रुप में सभी को हार्दिक अभिनंदन के साथ यह संदेश दिया कि ईश्वर अंश जीव अविनाशी , व सह प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर उसका सम्मान करते हुए कोरबा में शीघ्र यज्ञ आयोजन की घोषणा भी की जिसमें धार्मिक व योगी गोष्टी के साथ सर्व धर्म कार्य आयोजन की जाएंगे उपनयन संस्कार मुख्य रूप से होगा। इस पावन मौके पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उन्हें नवनिर्वाचित सह प्रभारी बिजेंद्र झा मुकेश कुमार वस्त्र कार बिलासपुर, शिव राजपूत कवर्धा को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्य रूप से कहीं चर्चा परिचर्चा के दौरान मुख्य रूप पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्र विद राष्ट्रीय सचिव विश्व हिंदू महासभा सेवादल, कंचन देवी राष्ट्रीय सहसचिव ने क्षेत्र की जनता व सभी आम जनमानस को आह्वान किया कि धर्म व संस्कार कार्य में सभी लोग आगे बढ़कर सहयोग करें वह अपने जीवन को धन्य बनाएं जिससे आमजन मनवा मानस अपने जीवन को मजबूती के साथ जीते हुए हैं आगे बढ़ सके। गरिमामय उपस्थिति में सदस्य अरुण सिंह, विनोद पांडे,विजय ओझा, सुभाष तिवारी, रिंकू दुबे, लव कुमार ओझा, संतोष राय, संतोष ओझा, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी चौधरी, तेवर ओझा, परमात्मा गुप्ता, प्रभारी कार्यकारी छत्तीसगढ़ सतीश वाधवानी,
रोहित पुनवानी,उत्तरा कौशिक, प्रफुल पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा, शुभम पंडित वैभव पंडित प्रशिक्षु युवा प्रकोष्ठ,तथा अजय प्रकाश रात्रे सदस्य विश्व हिंदू महासभा सेवादल लीगल एंड सोशल ग्रुप मौजूद रहे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.