राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर

Published by [email protected] on

Spread the love

राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर

मुंगेली 06 जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर विभागीय योजनाओं के क्रियावन्यन का जायजा लें। कलेक्टर ने जनपद पंचायतवार राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एंजेसियों से कहा कि सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना होने की संभावना होती है। इस हेतु उन्होंने बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायतों और शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई सहित पंजियो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सैन्य व अन्य बलों की भर्ती हेतु आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी ली और दूर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों के रहने हेतु शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के हीमोग्लोबिन टेस्ट की प्रगति की जानकारी ली और सभी बच्चों का शीघ्र हीमोग्लोबिन टेस्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, आर. के. तंबोली, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.