पर्यावरण दिवस शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर कॉलेज में पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया
मुंगेली जिले के शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर कॉलेज में मनाया गया

पर्यावरण दिवस शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर कॉलेज में पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मदन लाल कश्यप द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने पर बल दिया वहीं कालेज के प्राचार्य मदन लाल कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि
हर साल 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है। विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है। पर्यावरण के बिना इंसान का जीवन खतरे में है। पिछले कुछ सालों से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से पर्यावरण के साथ इंसान को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ा रहा है। पर्यावरण नुकसान के कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे है। इसके साथ इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों की चपेट में भी आ रहे है।
महाविद्यालय के प्राचार्य मदन लाल कश्यप और शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि हमें अपने घर के आस-पास महाविद्यालय परिसर एवं सड़क के किनारे खाली भूमि में पौधे लगाना चाहिए
जिससे हम स्वस्थ और हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे इस अवसर पर महाविद्यालय फास्टरपुर कॉलेज के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक और कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे और सक्रिय सहयोग देकर पर्यावरण दिवस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई गई

0 Comments