जिले में 01 जनपद पंचायत सदस्य, 03 ग्राम पंचायत सरपंच और 13 पंच पद हेतु होगा निर्वाचन
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
मुंगेली 01 जून 2022// त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों और पंचों की रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 03 जून को प्रातः 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन ही प्रातः 10.30 बजे से ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा और स्थानों (सीटों) आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी तरह 09 जून को अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। 10 जून को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जाएगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। 13 जून को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो मतदान 28 जून को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी। यदि आवश्यक हो तो तहसील अथवा खण्ड मुख्यालय पर मतगणना 29 जून को अपरान्ह 03 बजे से किया जाएगा। 30 जून को प्रातः 09 बजे से खण्ड मुख्यालय में सारिणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले के मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 सेतगंगा (सिंगारपुर, सेतगंगा, बीजातराई, बोदा, सिपाही) हेतु जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम झिरिया, फुलवारी कला तथा जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम पंचायत फरहदा में ग्राम पंचायत सरपंच और जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम खुड़िया, रहंगी, गोड़खाम्ही, डिंडोल, नवागांव ठेलका, बिजराकापा कला, जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम सेमरचुवा, कुरानकापा, चलान, बोधापारा और पीथमपुर तथा जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम बैजना एवं रामबोड़ में वार्ड पंच के लिए निर्वाचन होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सिंह ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लोक-परिशांति बनाए रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान निर्विघ्न, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अन्य उपायों के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments