जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मुंगेली, लोरमी एव पथरिया में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर की होगी संविदा भर्ती
मुंगेली / जिले के स्वामी आत्मांनद शासकीय इंग्लिश स्कूल मुंगेली, लोरमी और पथरिया में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय (व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, संवर्ग, सहायक ग्रेड -03) पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आनलाईन आवेदन मंगाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत प्रारंभिक पात्र-अपात्र की सूची जारी कर 17 मई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। तत्पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण उपरांत अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल अथवा जिले के वेबसाईट ूूू.उनदहमसप.हवअ.पद पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर चयन हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सहायक ग्रेड- 03 की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति और कंप्यूटर संबंधी 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसी प्रकार व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक में सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति और विषय आधारित 50 प्रश्न पूछे जायेंगे।
0 Comments