कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केन्द्र बरछा का निरीक्षण

मुंगेली 01 जून 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बरछा में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, आईपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा दवाई की उपलब्धता, आवश्यक मेडिकल उपकरण, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए बच्चों की दर्ज संख्या, उन्हें दी जा रही पोषण आहार, टीकाकरण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड के समीप संचालित जिला कुष्ठ कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और पुराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी भी मौजूद थे।
0 Comments