कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया में संचालित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

मुंगेली 01 जून 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिले में संचालित विकास और निर्माण कार्यो के साथ-साथ शासकीय संस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्हांेने आज विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया के चोरभट्ठी में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, सेवा सहकारी समिति, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण का भ्रमण करते हुए विभिन्न कक्षों को व्यवस्थित करने, आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशनकार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण, सेवा सहकारी समिति से किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रिया गोयल और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नारायण बंजारा उपस्थित थे।
0 Comments