अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाएगी ऋण
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाएगी ऋण
20 जून तक आवेदन आमंत्रित
मुंगेली 06 जून 2022// जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें ऋण दिया जायेगा। जिसके लिए उक्त वर्ग के इच्छुक आवेदकों से 20 जून 2022 शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग ट्रेक्टर ट्राली सीएचजी-260 लक्ष्य-01 (इकाई लागत 10.63 लाख) योजना के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त ऋण योजनांतर्गत जिला कलेक्टोरेट स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में निःशुल्क आवेदन प्राप्त एवं जमा किए जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments