अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ ने मुंगेली कोतवाली प्रांगण में किया पौधारोपण
मुंगेली// 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश सहित पूरे प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम बड़े जोर शोर से किया गया इस दौरान मुंगेली जिला में सक्रिय संगठन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार जनभागीदारी अदा करते पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस दौरान जिले के सिटी कोतवाली थाना के प्रांगण में संगठन के सभी सदस्यों की अगुवाई में पौधारोपण किया गया आपको बता दें इससे पूर्व भी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 2018 में भी इस प्रांगण में पौधा रोपित किया गया था जिसकी लगातार निगरानी के प्रसादपर्यंत आज 2022 में यह पौधा वृक्ष का रूप लेते थाना सहित आसपास के क्षेत्रों में शुद्ध वायु का प्रसार कर रहा है अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपने हाथों लगाए पौधे को वृक्ष रूप में बढ़ता देख अत्यंत खुशी जाहिर की इस दौरान आपको बता दें जिले के प्रभारी कोटवाल केसर पराग बंजारा, बी. पी. जांगड़े, एस. आई. कोसरिया सहित संगठन के पदाधिकारियों में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कन्हैया यादव के साथ जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा सोनी सचिव सोनल सोनी महासचिव रेणुका ताम्रकार वरिष्ठ सचिव श्रीमती नम्रता ताम्रकार श्रीमती ज्योति सोनी जिला प्रचार मंत्री और भारी संख्या में संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री कन्हैया यादव ने कहा कि मुंगेली शहर को हरा भरा रखने में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन हमेशा से आगे रहा है और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में न सिर्फ संगठन के पदाधिकारी बल्कि संगठन से परे भी जिम्मेदार लोगों के द्वारा अपनी इंसानी जिम्मेदारी निभाते आसपास के क्षेत्र को हरा भरा रखने का संकल्प लिया जाना चाहिए

0 Comments